Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
ajmer dargah sharif

810वां उर्स-2022, जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

February 1, 2022
/
Satish

अजमेर, एक फरवरी। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 810वें उर्स में जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट श्री अंश दीप ने बताया कि 810वें उर्स के दौरान शुक्रवार 4 फरवरी को जुम्मे की नमाज होगी। इस दिन कानून, शांति, कोरोना गाईड लाईन की पालना एवं अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैंंं। निजाम गेट से बुलंद दरवाजा, महफिल खाने का चौक एवं सोन चिराग के लिए जिला रसद अधिकारी श्री हेमंत स्वरूप माथुर एवं श्री अंकित पचार को, संदली मस्जिद से बेगमी दालान एवं अहाता ए नूर के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री अरूण कुमार जैन एवं राजस्थान अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री चेतन कुमार त्रिपाठी को, जन्नती दरवाजा एवं शाहजहानी मस्जिद क्षेत्र के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री जलाल उद्दीन को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि निजाम गेट से मोती कटला तक के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के सचिव श्री एन.एल.राठी एवं नायब तहसीलदार श्री तुक्काचंद को, पायंती दरवाजा एवं अंदरकोट का दालान के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद श्री राकेश गुप्ता एवं सहायक आचार्य श्री आसिफ सईद खान को, छतरी गेट से लंगरखाना गली के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री महावीर सिंह एवं नायब तहसीलदार श्री हरेन्द्र सिंह को तथा मोती कटला से धानमंडी तक सहायक कलक्टर सुश्री पदमा देवी एवं तहसीलदार किशनगढ़ श्री मोहनसिंह राजावत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार निजाम गेट से महेश मेडिकल तक के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री अशोक कुमार चौधरी एवं राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की तहसीलदार श्रीमती सुमन राठौड़ को, महेश मेडिकल से मदार गेट तक के लिए स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर को, निजाम गेट से कमानी गेट तथा कमानी गेट से त्रिपोलिया गेट तक के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री विशाल दवे एवं तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण श्री अरविन्द कवैया को, सोलहखम्बा व झालरा से शाहजहानी मस्जिद के पीछे तक के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एल.वर्मा को तथा देहली गेट से महावीर सर्किल तक प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन एवं तहसीलदार श्रीमती प्रीति चौहान को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Previous विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, फ्लैगशिप योजानाओं पर दें विशेष ध्यान Next माकड़वाली विद्यालय में 66 छात्राओं को साईकल वितरण
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स