अजमेर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर राजकीय संग्रहालय एवं पुरातत्व विभाग के व्रत अधीक्षक नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग के संयुक्त प्रयास से राजकीय संग्रहालय में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है पर्यटन राजस्थान का प्रमुख व्यवसाय है जो कोरोना त्रासदी के बाद एक बार फिर से खुद को पुनर्स्थापित कर रहा है इसी प्रयास में राजकीय संग्रहालय में लोक नृत्य लोक गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है इसके साथ ही अजमेर स्मार्ट सिटी के सहयोग से संग्रहालय में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है जिसमें अजमेर की पर्यटन यात्रा को दर्शाया गया है इस प्रदर्शन के जरिए दर्शकों को पुराने पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार और नए पर्यटन स्थलों के विकास के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है निदेशक पुरातत्व विभाग के आदेश अनुसार सोमवार को पर्यटन दिवस के अवसर पर सभी पर्यटकों के लिए संग्रहालय में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है वही अजमेर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने शहर वासियों को पर्यटक के साथ सद्भावना पूर्ण व्यवहार का संदेश दिया है इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित अजमेर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा नगर निगम मेयर बृज लता हाड़ा डिप्टी मेयर नीरज जैन सहित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े कई अन्य पदाधिकारी व गणमान्य अतिथि मौजूद रहे

Play Video