अजमेर जयपुर स्पेशल टीम की सूचना पर पुष्कर के दो रिसॉर्ट में संचालित किए जा रहे दो फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश करने में अजमेर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है इस कार्यवाही में पुलिस ने कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है इसकी जानकारी देते हुए पुष्कर के सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत ग्रामीण सुमित मेहरडा ने बताया कि पुष्कर के द नेचर रिट्रीट रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी पॉइंट सेंटर का संचालन किया जा रहा था जिसमें दिल्ली निवासी संचालक राहुल और उसके 10 साथी मिलकर अमेरिकी नागरिकों को अमेजॉन कंपनी का प्रतिनिधि बनकर ठग रहे थे राहुल के इस ग्रुप में एक महिला भी शामिल है वही रॉक्स एंड वुड रिसोर्ट में संचालित फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का संचालक बिहार निवासी राहुल राज अपने आठ साथियों के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठग रहा था अजमेर पुलिस ने जयपुर स्पेशल टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए इन दोनों रिसॉर्ट पर दबिश देते हुए कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लैपटॉप मोबाइल हेडफोन मॉडल सहित कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किए गए हैं फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी के साथ ही आईटी एक्ट की धाराओं को भी शामिल करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है अंतर्राष्ट्रीय ठगी का मामला होने की वजह से आरोपियों से गहरी पूछताछ की जा रही है

Play Video