अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में चोरी का माल भी बरामद हुआ है। आरोपियों द्वारा आर्थिक तंगी के कारण चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था।
रामगंज थाना अधिकारी सतेन्द्र नेगी ने बताया कि 27 जुलाई 2022 को खानपुरा निवासी सन्नी रावत पुत्र बन्नासिंह रावत ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके मकान का ताला तोड़कर चोरों द्वारा चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
2 आरोपी गिरफ्तार माल बरामद
थाना अधिकारी ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता और मुखबीर की सूचना पर खानपुरा निवासी विशाल सिंह ( 22 ) पुत्र गोमा सिंह और दौराई निवासी गौरव ( 19 ) पुत्र रमेश को गिरफ्तार किया। जिन्होंने चोरी की वारदात करना कबूला। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से प्रकरण में माल की बरामदगी भी की गई। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि वह वर्तमान में कोई काम धंधा नहीं होने व आर्थिक तंगी के कारण चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। जिनसे कई वारदातें खुलने की आशंका है।