Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

75 घंटे लगातार हुए काम से महावीर सर्कल की बदली सूरत

January 19, 2022
/
Satish
अजमेर, 19 जनवरी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 75 घंटे लगातार कार्य करते हुए महावीर सर्किल की कायापलट की गई।
अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी सहित नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, टाटा पावर और डीओआईटी ने संयुक्त रूप से तालमेल बैठाते हुए महावीर सर्किल ट्रेफिक जंक्शन का कार्य तय समय में पूरा किया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इस कार्य को 75 घण्टे में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण कर नागरिकों को अवरोध रहित सुगम यातायात उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को कार्य पूर्ण होने के बाद नगर निगम की महापौर श्रीमती बृजलता हाड़ा, जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंश दीप, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा, नगर निगम आयुक्त व अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार, एडीए आयुक्त श्री अक्षय गोदारा सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। उन्होंने कम समयावधि में बडा कार्य पूर्ण करने पर पूरी टीम की सराहना की।
उन्होंने बताया कि देश की आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा 15 जनवरी 2022 से प्लेस मेकिंग मैराथन कार्यक्रम का आयोजन देश भर में किया जा रहा है। इसी कड़ी में 75 घंटे के भीतर महावीर सर्किल के ट्रेफिक जंक्शन को इम्प्रूव किया गया। रविवार सुबह 9 बजे से कार्य आरंभ हुआ। विभिन्न विभागों ने आपसी तालमेल बैठाते हुए हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड किया। यूनिपॉल और सीसीटीवी कैमरों को शिफ्ट करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पुराने कमरों को तोड़ा गया। इसके समानान्तर दीवार का कार्य आरंभ करते हुए इस कार्य को पूर्ण किया। फॉयसागर फिल्टर प्लांट को पीएस नंबर 8 से जोड़ा गया। अंतिम दिन रोड इत्यादि निर्माण पूर्ण करते हुए सुभाष उद्यान के बाहर पेवर ब्लॉक लगाए गए। मौके पर सीवरेज कार्य कर सुलभ शौचालय का आउटलेट जोड़ा गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 घंटे में प्लेस मेकिंग मैराथन कार्यक्रम में महावीर सर्किल को इम्प्रूव किया गया।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे से आरंभ कार्य 19 जनवरी दोपहर 12 बजे तक तय समय सीमा में पूर्ण किया गया। मौके पर 780 वर्ग मीटर अतिरिक्त खाली स्थान मिला है। इसमें से कुछ हिस्सा सड़क को चौड़ा करने एवं अन्य उपयोग में काम में लिया जाएगा। कार्य के दौरान यहां पर हाईटेंशन इलेक्टि्रक पोल को हटाते हुए केबल को अंडरग्राउड किया गया है। पोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को पोल सहित शिफ्ट करने का कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि इस कार्य को 75 घंटे के रिकॉर्ड समय पर पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित 150 से अधिक श्रमिक 24 घंटे लगातार कार्य पर लगे रहे।
उन्होंने बताया कि अजमेर में पहली बार लगातार काम करते हुए प्रोजेक्ट को पूरा किया गया। बाल भैरव मंदिर को डिवाइडर के मध्य लिया गया है। साथ ही सड़क को तीन मीटर से चौड़ा करते हुए साढ़े सात मीटर किया गया। सडक चौडा होने के बाद यहां पर यातायात सुगम होगा और आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही यहां से गुजरने वालों को राहत भी मिलेगी। कार्य के दौरान आमजन को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हुई। कार्य पूर्ण होने के साथ ही अब यहां की सुन्दता देखते ही बन रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में यातायात का भारी दबाव रहता था। अब मार्ग को चौड़ा किए जाने के बाद आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Previous निजी होटल में आयोजित हुई स्कूली बच्चों के लिए पार्टी, दे सकती है सामुदायिक संक्रमण को दावत Next चार फर्मों से लिए नमूने, दूषित सामग्री करवाई नष्ट, होगी जांच
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स