अजमेर के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली दिल्ली गेट पुलिस चौकी में जमीन संबंधी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है इसकी जानकारी देते हुए गंज थाना एएसआई कुंदन सिंह ने बताया कि मेयो कॉलेज निवासी मनोहर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दिल्ली गेट निवासी पप्पू कुरैशी मेयो कॉलेज में मीट की सप्लाई करता है इसी दौरान मनोहर की से जान पहचान हो गई पप्पू ने उसे बताया कि उसकी फायसागर में एक जमीन है जिसे वह बेचना चाहता है इस जमीन को बेचने का झांसा देकर पप्पू ने मनोहर से रुपए भी ऐड लिए और उसे भूखंड भी नहीं दिया इस धोखाधड़ी की शिकायत पप्पू ने गंज थाना पुलिस को सौंपी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है

Play Video