Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

किशनगढ़ के रिहायशी इलाके में अलसुबह कबाड़ी के गोदाम में लगी भयंकर आग

November 18, 2021
/
Satish

किशनगढ़ के तेजाजी चौक में रिहायशी इलाके में अलसुबह कबाड़ी के गोदाम में लगी भयंकर आग से इलाके में दहशत फैल गई आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और साथ ही विद्युत विभाग में भी क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद कर दी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया लेकिन कबाड़ के गोदाम में रखे प्लास्टिक और अन्य सामानों में तेज धमाके होना शुरू हो गए जिससे आग और ज्यादा बढ़ गई मामले की सूचना मिलते ही विधायक सुरेश टांक और एसडीएम परसा राम सैनी मदनगंज थाना अधिकारी मनीष सारण मौके पर पहुंचे और आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया दिवाली के बाद से अब तक क्षेत्र में यह तीसरी आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है और लापरवाही का आलम इस कदर हावी है कि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को भी पसीना आ गया बाद में अजमेर के जीवीके टोल नाके से सिविल डिफेंस की दमकल को आगजनी की सूचना दी गई जिसके बाद दो दर्जन से ज्यादा दमकल मौके पर पहुंची और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन इस मामले में कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिल रही है शहर में ऐसे कई गोदाम होटल और मॉल भी स्थित हैं जिनमें फायर कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में अगर किसी होटल में आग लग जाती है तो जनहानि से भी इनकार नहीं किया जा सकता वहीं इस पूरे मामले में विधायक सुरेश टांक भी गंभीर नजर आए उन्होंने माना कि कहीं ना कहीं प्रशासन से भी बड़ी लापरवाही हुई है जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ सकता है विधायक ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही बजट सत्र में व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर शहर के लिए अतिरिक्त दमकल की व्यवस्था करवाएंगे जिससे उपखंड के 210 गांव में लगी आग पर समय पर काबू पाया जा सके वही एसडीएम परसराम सैनी ने भी इस मामले को गंभीर मानते हुए शहर में लगी तीनों आग की घटनाओं की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं तीनों जगह लगी आग के कारणों का पता लगाकर इनकी जांच करवाई जाएगी

Previous कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई विवादित किताब के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा Next वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करते हुए किया शाही स्नान
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स