Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

जिला कलक्टर श्री अंश दीप की अध्यक्षता में गैस वितरण कमेटी की बैठक आयोजित

January 17, 2022
/
Satish
अजमेर, 17 जनवरी। जिला कलक्टर श्री अंश दीप की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय शहरी गैस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें गैस वितरण के संबंध में चर्चा की गई।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि शहरी, ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों के शहरी गैस वितरण के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अधिकृत (सीजीडी) ईकाई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। इसमें सीजीडी ईकाई को गैस वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। पाईप लाईन बिछाने के संबंध में विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। विभागीय अधिकारियों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार सीजीडी को कार्य करना होगा।
इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के वाईस प्रसीडेंट श्री विनोद कुमार ढाका ने अवगत कराया कि जिले में अजमेर, ब्यावर तथा किशनगढ़ शहरों में गैस पाईप लाईन के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। यह प्राकृतिक गैस होगी। इससे घरेलू के साथ-साथ औद्योगिक एवं संस्थागत उपभोक्ताओं को भी पाईप लाईन के माध्यम से गैस उपलब्ध होगी। जिले में एलपीजी एवं डीजल को प्राकृतिक गैस से प्रतिस्थापित की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सीजीडी द्वारा पैट्रोल पम्पों पर भी सीएनजी रीफिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में 2313 किलोमीटर की पाईप लाईन बिछाई जाएगी। इनमें से 1481 किलोमीटर अजमेर, 446 किलोमीटर ब्यावर तथा 386 किलोमीटर किशनगढ में बिछाई जाने की योजना है। इसी प्रकार एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं का पंजीयन किया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त श्रीमती सुनीता यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चौधरी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक श्री संजय चौधरी, आईजीएल के श्री विक्रम जेटली एवं श्री मेघराज सिंह सहित अधिकारी उपस्थित थे।
Previous डीओआईटी के सहायक प्रोग्रामर ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, नकली अंगूठे से चलाया ई-मित्र केन्द्र Next जेल में बंद कैदी की हत्या की साजिश को एसओजी इंस्पेक्टर ने किया नाकाम
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स