अजमेर, 22 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हेमन्त स्वरूप माथुर की अध्यक्षता में जेण्डर समानता दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि 26 अगस्त को जेण्डर समानता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित आयोजन किए जाएंगे। आयोजनों की तैयारी के लिए सोमवार को बैठक आयोजित हुई। इसमें विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित योजनाओं से अधिकाधिक महिलाओं को लाभान्वित करने के बारे में विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार 26 अगस्त को जवाहर रंगमंच में आयोजित होगा। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट से महिला सशक्तिकरण मार्च प्रातः 9 बजे निकाला जाएगा। इस मार्च का समापन जवाहर रंगमंच पर होगा। यहां महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में भाग ले रही महिलाओं से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वार्तालाप किया जाएगा। हार्टफुलनेस दिव्य जननी कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री भागचन्द मण्डरावलिया, सीडीपीओ श्रीमती विमलेश डेटानी, परीवीक्षा अधिकारी श्री जगदीश चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।