अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर बस का इंतजार कर रहे एक युवक के साथ नशेड़ी युवक द्वारा मारपीट कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार ब्यावर निवासी 30 वर्षीय किशन लाल रेलवे स्टेशन के सामने होटल में काम करता है बीती रात लेट हो जाने की वजह से वह सामने के बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहा था तभी एक नशेड़ी युवक आया और उससे ₹500 मांगने लगा जब किशनलाल ने उसे पैसे नहीं दिए तो उस नशेड़ी युवक ने उसके साथ मारपीट की और छीना झपटी में आरोपी युवक ने किशन लाल के गले पर धारदार ब्लेड से वार कर उसे जख्मी कर दिया इस दौरान वहां खड़े टेंपो चालकों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई आरोपी युवक वहां से भाग गया पीड़ित किशन लाल को क्लॉक टावर थाने ले जाया गया जहां से उसे उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल भेज दिया गया है किशन लाल का कहना है कि वह आरोपी युवक को जानता है उसका नाम सलमान है पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है

Play Video