भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर ने आज अमानत में खयानत मामले में निलंबित चल रहे फरार कनिष्ठ लिपिक सुदेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी लिपिक के खिलाफ महकमे के ही अधिकारी ने फर्जी हस्ताक्षर के जरिये पांच लाख रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी लिपिक किंग एडवर्ड मेमोरियल रेस्ट हाउस में कार्यवाहक मैनेजर और लेखाकार रहते हुए सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर कर लाखो रुपये का गबन किया था। साल 2015 में विभाग कि और से मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आरोपी फरार हो गया था और पिछले 7 साल से जोधपुर में फरारी काट रहा था। इस मामले में विभाग ने आरोपी को निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ आरोप पत्र भी जारी कर दिया था। आज acb ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए लिपिक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।