Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

चेटीचंड रामनवमी और महावीर जयंती के जूलुस के दौरान रहेगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

March 14, 2022
/
Satish

अजमेर, 14 मार्च। चेटीचंड, रामनवमी एवं महावीर जयंती पर निकाले जाने वाले जुलूसों के दौरान प्रशासन व पुलिस द्वारा सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
नवसंवत्सर, चेटीचंड, नवरात्र, रामनवमी एवं महावीर जयंती आदि धार्मिक पर्वो के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, जुलूसों का रूट चार्ट एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन एवं विभिन्न संगठनों की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुईं। जिला मजिस्ट्रेट श्री अंश दीप ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि हमें इन धार्मिक आयोजनों से पूर्व ही सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लेनी है ताकि आयोजन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्थाएं नहीं हो। चेटीचण्ड पर्व 2 अप्रेल, रामनवमी पर्व 10 अप्रैल एवं महावीर जयंती पर्व 14 अप्रैल की शोभा यात्राओं के सम्बन्ध में आयोजकों के साथ बैठक में व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। अजमेर उत्तर विधायक श्री वासुदेव देवनानी ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के बारे में अपनी बात रखी।
जूलुस के दौरान रहेगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था
शहर में चेटीचंड, महावीर जयंती एवं रामनवमी का जुलूस निर्धारित रूट से निकाला जाएगा। इस दौरान सभी रूटों पर पर्याप्त पुलिस एवं अन्य इंतजाम किए जाएंगे। जुलूस के दौरान छोटे ट्रकों पर ही जुलूस निकाले जा सकेंगे। विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जुलूस के दौरान प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर चलेंगे। शोभा यात्रा के मार्ग तथा उसके कारण डायवर्ड रूट का जायजा पुलिस विभाग द्वारा लिया जाएगा। डायवर्ड रूट में यातायात सुचारू चलाना सुनिश्चित किया जाएगा। शोभा यात्रा के साथ सामान्य कपड़ों में भी पुरूष एवं महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। असामान्य तत्वों को अपराध से रोकने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।
नगर निगम करेगा सफाई एवं लावारिस जानवरों की रोकथाम
जिला मजिस्ट्रेट ने नगर निगम को निर्देश दिए कि चेटीचंड, रामनवमी एवं महावीर जयंती आयोजन के दौरान सफाई, लावारिस जानवरों की रोकथाम तथा अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर लें। विद्युत विभाग, केबल ऑपरेटर एवंं बीएसएनएल जुलूस के रूट पर ढीले तारों को कसकर ऊपर करें। ताकि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो। जलदाय विभाग पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करें तथा जुलूस के समय जलापूर्ति नहीं करे। सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित नगर निगम एवं एडीए अपनी सड़कों का पेचवर्क व अन्य कार्य समय पर कर लें। शोभायात्रा के दौरान एम्बुलेंस व चिकित्सा टीम की व्यवस्था, आपराधिक तत्वों की निगरानी तथा स्ट्रीट लाइट आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। शोभा यात्रा के दौरान मुख्य एम्बुलेंस के साथ-साथ एक एम्बुलेंस ऑन कॉल आरक्षित रखी जाएगी। आपातकालीन दवाओं के साथ-साथ मौसमी बीमारियों की आवश्यक दवाएं भी मौके पर उपलब्ध रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि समस्त विभाग शोभा यात्रा की निर्धारित तिथि से 4 दिन पूर्व तक सौंपे गए दायत्वों का कार्य पूर्ण कर लें। इसके पश्चात प्रशासन, पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों के दल द्वारा क्षेत्र का अवलोकन किया जाएगा। धार्मिक पर्वों के दौरान व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पूज्य लाल साहिब मन्दिर के महासचिव श्री जयकिशन पारवानी ने कहा कि इस वर्ष शोभा यात्रा में 60 झांकिया निकाली जाएगी। यह जुलूस दोपहर 2 बजे झूलेलाल धाम देहलीगेट से रवाना होकर गंज, महावीर सर्किल, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याउ, चूड़ी बाजार, गांधी बाजार, मदारगेट, आजाद हलवाई, क्लाक टावर थाना, पान दरीबा, पड़ाव, संत कंवर राम धर्मशाला केसरगंज, गोल चक्कर, रावण की बगीची, चांद बावड़ी, आशा गंज रोड, राजेन्द्र स्कूल, मयाणी अस्पताल, ट्राम्बे स्टेशन, नवाब का बेड़ा, हालाणी दरबार, डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा, गिदवानी मार्केट, मेजिस्टिक सिनेमा, कवंडसपुरा, मदारगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी होते हुए देहलीगेट पंहुचेगा। यहां गंज गुरूद्वारा पर शोभायात्रा का समापन होगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री महावीर सिंह, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती सुनिता यादव, राजस्व अधिकारी श्री पवन मीणा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा सहित चेटीचण्ड, महावीर जयंती एवं रामनवमी शोभायात्रा आयोजन से सम्बन्धित संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous राशन की दुकान पर मिली अनियमितता, लाइसेंस किया निलंबित Next आरपीएससी की चारदीवारी से 300 मीटर परिधि क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स