Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

विवादित वीडियो वायरल होने के बाद आदिल चिश्ती ने मांगी माफ़ी

July 14, 2022
/
Satish

अजमेर अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती के बेटे का विवादित वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को उनका मासी वाला एक वीडियो और सामने आया है जिसमें आदिल चिश्ती अपने बयान के लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं वीडियो में आदिल कह रहे हैं कि उनका उद्देश्य हिंदू धर्म को टारगेट करने का या उसका अपमान करने का नहीं था वे सिर्फ और सिर्फ नूपुर शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे उन्होंने कहा कि कुरान में साफ लिखा है कि आप दूसरे धर्मों के लोगों को बुरा ना करें उन्होंने कन्हैया लाल हत्याकांड पर भी एक वीडियो बनाकर हत्याकांड की निंदा की थी और दोनों आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की थी उनका जो वीडियो विवादित तौर पर वायरल किया जा रहा है उसे काट छांट कर पेश किया गया है अपने वीडियो में भेज सिर्फ नकुल शर्मा के उड़ने वाले घोड़े वाली बात का जवाब दे रहे थे उन्होंने कहा कि कुरान में उड़ने वाले घोड़े का जिक्र है सभी धर्मों में कई ऐसी चीजों का जिक्र है जो तार्किक तो नहीं लगती लेकिन फिर भी हम धार्मिक दृष्टिकोण से उन पर विश्वास करते हैं अपने बयान में कहा है कि यदि उनके बयान से किसी की भी भावनाएं आहत हुई है तो वे इसके लिए माफी चाहते हैं

Previous पुष्कर नांद की श्री रामगुरु परमार्थ गौशाला में हुआ भव्य आयोजन Next नाबालिक के पोर्न वीडियो किये सोशल साइट पर अपलोड
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स