Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

आखिर क्यों लगाना पड़ा विद्यार्थियों को स्कूल पर ताला जाने जरा

October 1, 2021
/
Satish

अजमेर पीसांगन तहसील के कालेसरा गांव में विद्यार्थियों ने स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं और प्राचार्य के दुर्व्यवहार से परेशान होकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया इसके बारे में जानकारी देते हुए पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान दिनेश कुमार नायक और विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में चारों तरफ अव्यवस्था फैली हुई है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों को ही स्कूल में झाड़ू लगानी पड़ती है उनके पास में किताबें भी नहीं है और इन सब के बाद स्कूल प्राचार्य अलका समर वालों बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं बच्चों ने शारीरिक शिक्षक किशन सिंह भाटी के तबादले को निरस्त करने की भी मांग की है बच्चों का कहना है कि प्राचार्य द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है उन्हें खेलकूद की गतिविधियों में भाग नहीं लेने दिया जाता राज्य सरकार के निर्देशों के बावजूद उनसे 10-10₹ मास्क के लिए वसूल कर लिए गए हैं परेशान अभ्यार्थियों ने इन सब चीजों का विरोध करते हुए गुरुवार सुबह स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रधान दिनेश कुमार नायक तहसीलदार शीला चौधरी और सरपंच कृष्णा राम गुर्जर समेत ग्रामीणों द्वारा समझाए जाने के बाद आखिरकार सुबह 10:00 बजे विद्यार्थी स्कूल का ताला खोलने के लिए मान गए हालांकि प्राचार्य अलका समरवाल ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं के संबंध में वे पहले ही उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुकी हैं

Previous पुरानी रंजिश के चलते गेगल थाने में हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Next यह देखे विस्फोट का लाइव नजारा जिसे देखकर आपके खड़े हो जायंगे रोंगटे
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स