अजमेर के दरगाह इलाके से लगातार एक के बाद एक आए विवादित बयानों और नारो के बाद दरगाह कमेटी एक्शन में आई है। दरगाह कमेटी के नाजिम शाहदान जेब खान की और से सभी के लिए एक अपील दरगाह परिसर में तीन अलग अलग जगहों पर चस्पा की हैं। इस अपील में खादिम सहित दरगाह आने वाले सभी जायरीन से गुजारिश की गई है की वे दरगाह परिसर में किसी भी तरह के विवादित नारे, बयानों, फोटो या वीडियो का इस्तेमाल नहीं करे और ना ही उन्हें प्रचारित करे जो गरीब नवाज की शिक्षाओं के विपरीत हो और दरगाह की गरिमा को ठेस पहुंचती हो। दरगाह कमेटी की और से बड़े अक्षरों में यह अपील जारी करते हुए इसका उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है। आपको बता दे की दरगाह कमेटी ने विवादित नारे लगाने के मामले मेंगोहर चिश्ती को कानूनी नोटिस भी भेजा है।