Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

कार्य में लापरवाही बरतने पर डिस्कॉम सख्त, 3 अभियन्ताओं को किया निलंबित

September 2, 2022
/
Satish

अजमेर, 02 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 33 केवी लाईन बिछाने के कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही करते हुए 3 अभियन्ताओं को निलंबित किया है। निलंबित होने वाले अभियन्ताओं में एक अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता तथा 1 कनिष्ठ अभियंता है। प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें अन्यथा डिस्कॉम द्वारा इसी तरह भविष्य में भी अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
प्रबंध निदेशक श्री एन एस निर्वाण ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम ने उदयपुर एवं राजसमंद में 33 केवी की बिछाई गयी लाइनों की जांच करवाई थी। जांच में 3 अभियन्ताओं के कार्यो में गंभीर खामियां सामने आयी है। इस पर निगम प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तीनों अभियन्ताओं को निलंबित किया है।

इन अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर की गयी कार्यवाही

प्रबंध निदेशक श्री निर्वाण ने बताया कि श्री विनोद कुमार मीणा (अधिशासी अभियंता, सलूम्बर), श्री अनुराग पालीवाल (सहायक अभियंता (प्रोजेक्ट), राजसमन्द), तथा श्री विश्वजीत सिंह राव (कनिष्ठ अभियंता (प्रोजेक्ट), राजसमंद) को निलंबित किया गया है । प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निलंबन काल में श्री अनुराग पालीवाल का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, नागौर, श्री विश्वजीत सिंह राव का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, चित्तौड़गढ़ तथा श्री विनोद कुमार मीणा का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता अजमेर सिटी सर्किल रहेगा।

Previous अजमेर में रेल कोच में खुला “टेशन रेस्टोरेंट एंड लाउन्ज” Next रेलवे सुरक्षा बल के सराहनीय कार्य-‘‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते‘‘ के तहत बच्चों को बचाया
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स