इंदौर में आयोजित हुई वेस्ट जोन नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप गोल्ड मेडल जीतने वाली अजमेर की बेटियां सोमवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मिलने पहुंची जिन्होंने विजेता बेटियों का खुशी से स्वागत किया रोल बॉल टीम की सदस्य प्रीतिका तारावत ने बताया कि फर्स्ट वेस्ट जॉन नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप का आयोजन 2 और 3 अक्टूबर को इंदौर में किया गया था जिसमें अजमेर से 4 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया था इस टीम की महिला कोच भी अजमेर से ही थी टीम का फाइनल मैच पूर्व चैंपियन गुजरात के साथ में था काफी मुश्किल मुकाबले में अजमेर की बेटियों ने गुजरात की खिलाड़ियों को कांटे की टक्कर देते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने विजेता टीम से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की

Play Video