Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

अजमेर की ताज में नगीना बने अजमेर के वैभव रावत
यूपीएससी में 25 वीं रैंक हासिल किया

September 26, 2021
/
Satish

अजमेर संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए रिजल्ट के बाद अजमेर कि शान में एक सितारा और बढ़ गया है यह सितारा है वैभव रावत जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 25 वी रैंक हासिल की है वैभव को यह सफलता दूसरी बार में हासिल हुई है पहली बार में वे फ्री और मेन एग्जाम पास कर इंटरव्यू तक ही पहुंच पाए थे वैभव के पिता नीलू रावत टीटी कॉलेज में लीडर हैं और उनकी माता सुनीता ब्यावर के सरकारी स्कूल में टीचर है वैभव बताते हैं कि उन्होंने 4 साल पहले ही आईआईटी पास किया था और तभी तय कर लिया था कि उन्हें आईएएस बनना है और इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत की हालांकि पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन उनका मानना है कि असफलता जीवन का एक हिस्सा है और इससे निराश नहीं होना चाहिए कड़ी मेहनत के दम पर सफलता 1 दिन जरूर मिलती है वैभव ने आईएएस की तैयारी के लिए कुछ बेहद महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए वैभव की स्कूली शिक्षा ब्यावर के सेंट पॉल स्कूल से हुई थी और कॉलेज शिक्षा बनारस आईआईटी से पूरी हुई 26 साल के वैभव पढ़ाई को लेकर शुरू से गंभीर रहे हैं उन्होंने आईआईटी बनारस से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के बाद 1 साल सैमसंग कंपनी में नौकरी भी की और इसी दौरान उन्होंने अपने लिए आईएएस बनने का लक्ष्य निर्धारित किया और इसी के अनुरूप मेहनत की थी 2019 में इंटरव्यू तक पहुंचकर बिना काम हो गए लेकिन फिर भी निराश नहीं हुए और लगातार अपनी कमियों को पूरा करने में जुटे रहे इसका नतीजा यह हुआ कि सन 2020 के रिजल्ट में उन्हें सफलता मिली वैभव का कहना है कि आईएएस बनकर वे लोगों की सेवा करना चाहते हैं वे चाहते हैं कि उनके कामों से आम जनता को फायदा मिले और साथ ही उनका लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करने का है वैभव के आईएएस में चयन की सूचना के साथ ही घर में जश्न का माहौल है उनके जयपुर रोड स्थित एयर जी सिटी आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है

Previous रोडवेज बस के कंडक्टर ने की परीक्षा देने वाले छात्र से मारपीट Next वार्ड 52 कल्याणीपुरा की टूटी सड़कें बन रही हैं अजमेर के लिए कलंक
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स