15 अगस्त को लेकर अजमेर जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम जिला पुलिस की ओर से किए गए हैं। साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर है। बुधवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में सीआईडी की टीम के द्वारा डॉग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टिव के जरिए चेकिंग अभियान चलाया गया।
सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर पुलिस लाइन ग्राउंड में तैयारियां चल रही है। स्कूल के बच्चे ग्राउंड में रिहर्सल कर रहे हैं। बुधवार को सीआईडी की टीम ने डॉग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टिव के जरिए स्टेडियम को चेक किया है। जिससे कि किसी तरह की ग्राउंड में गड़बड़ी ना हो। इसके साथ ही ग्राउंड में बिना परमिशन व चेकिंग के किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है।
रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी चेकिंग
15 अगस्त के कार्यक्रमों को लेकर सीआईडी की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी चेकिंग की गई। सीआईडी की टीम ने ट्रेनों व बसों के साथ ही अजमेर में आने वाले यात्रियों के सामान को भी चेक किया गया।