Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

पशुपालन विभाग द्वारा पौधारोपण कर किया प्रकृति का श्रृंगार

August 5, 2022
/
Satish

अजमेर 5 अगस्त। पशुपालन विभाग द्वारा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय पौधारोपण कर प्रकृति का श्रृंगार करने का प्रयास किया गया।
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि श्रावण मास को प्रकृति के संरक्षण के लिए सबसे बेहतरीन समय माना जाता है। कहा जाता है कि इस समय प्रकृति अपने आपको संवारती है। प्रत्येक व्यक्ति को उसके कार्य में भागीदार होना चाहिए। इस दृष्टि से शुक्रवार को शास्त्रीनगर स्थित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में पर्यावरण प्रेमियों तथा पशु पालन विभाग के स्टाफ के परस्पर सहयोग से 25 पौधों का रोपण किया गया।
उन्होंने बताया कि बारिश के बावजूद स्कूली छात्रों, कई संस्थाओं के पदाधिकारियों और स्टाफ के सदस्यों ने पौधारोपण किया। प्रत्येक वर्ष की तरह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में रॉटरी क्लब अजमेर के पदाधिकारियों श्री धर्मेन्द्र मेहरा, श्री सुनील शर्मा, श्री कुलदीप गहलोत, श्री हनुमान दयाल, श्री किशन अग्रवाल, माईक्लीन स्कूल संस्था के श्री सुरेश माथुर, श्री जे.पी. भाटी, श्री सुभाष चांदना, श्री पुष्पेन्द्र सिंह डा. भरत छबलानी ने सहयोग करते हुए कार्यक्रम में उपस्थिति प्रदान की। पशुपालन विभाग की सभी संस्थाओं में वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य निरंतर चालू है। कार्यक्रम का संचालन डा. मनीष जैन, श्री पंकज शर्मा, श्री मनोहर शेखावत व श्री दीपक सांखला के सहयोग से किया गया। पौधारोपण में पुलिस विभाग के श्री बन्ने सिंह चौहान व श्री कुम्भा राम ने अपना सहयोग प्रदान किया । विभाग के डा. नीरजा सांदू, डा. अजय मिश्रा, डा. चक्रवर्ती सिंह बीका, श्री मुकेश सैनी, श्री रामप्रसाद, श्री जिगनेश, श्री राहुल आदि ने नीम, गूलर, बड, चुरेल, कचनार, सेमल आदि के पौधों को लगाने में तथा न्यू पैटर्न प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों ने योगदान किया। श्री सुरेश माथुर सचिव माई क्लीन स्कूल ने बताया कि इस परिसर को संस्थाओं द्वारा गोद लिया जाकर प्रति वर्ष पौधारोपण करते हुए ट्री गार्ड आदि संसाधन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया है। भविष्य में भी संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इससे शास्त्रीनगर आवासीय कॉलोनी का ग्रीन कवर बढाने में सहायता होगी। डा. मनीष जैन ने समस्त सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Previous हर घर तिरंगा अभियान के लिए सघन सम्पर्क महाअभियान आरंभ Next सचेती भवन में चोरी की वारदात,चोर कमरों से ले गए चांदी के जेवरात व अन्य सामान
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स