Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

आरपीएससी की ओर से आयोजित एक और पेपर हुआ लीक, अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा

December 24, 2022
/
Satish

अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित सीनियर टीचर परीक्षा 2022 का शनिवार सुबह पहली पारी में होने वाला सामान्य ज्ञान का पेपर लीक होने की वजह से निरस्त कर दिया गया है जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में आक्रोश नजर आ रहा है पेपर की खबर सामने आने और परीक्षा स्थगित होने के बाद अभ्यार्थी भड़क गए और हंगामा करते हुए अजमेर एसपी चुनाराम जाट को ज्ञापन देने पहुंचे इस दौरान अभ्यर्थियों ने पुरानी मंडी स्कूल सेंटर के साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय पर भी जमकर हंगामा किया इसके बारे में जानकारी देते हुए अजमेर एसपी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित करवाई जा रही सीनियर टीचर माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा 2022 का पहली पारी में होने वाला सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है निष्पक्ष जांच की तैयारी कर रही है गौरतलब है कि शनिवार को पहली पारी का एग्जाम होने से पहले उदयपुर में गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी दौरान बस में 40 ऐसे युवक पकड़े गए जिनके पास परीक्षा का पेपर पहले से मौजूद था युवकों के पास से बरामद हुए पेपर में एग्जाम पेपर का कंटेंट मैच होने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव h.l. अटल ने बताया कि पिपली की आशंका के चलते शनिवार को पहली पारी में आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जबकि दोपहर वाली पारी की परीक्षा यथावत रखी गई है फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है

Previous दुग्ध उत्पादों में मिलावट पर हुई कार्यवाही, 450 लीटर घी किया सीज Next अजमेर में सेवन वन्डर्स में नि:शुल्क प्रवेश होगा बंद, नये साल में लगेगा प्रवेश शुल्क
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स