Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने सौंपा पुष्कर विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

January 22, 2021
/
Satish

अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने सौंपा पुष्कर विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन…
अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पुष्कर विधायक सुरेश रावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए विधायक सुरेश रावत ने बताया कि विद्युत वितरण निगम एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। जिससे प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार मिलता है। निगम शुरू से ही आम नागरिकों को उचित दरों का विद्युत उपलब्ध कराता रहा है। इसके साथ ही निगम के पास अरबों रुपए की संपत्ति भी है। ऐसे में पर्याप्त कर्मचारी होने के बावजूद भी निगम द्वारा कुछ काम ठेके पर करवाए जा रहे हैं जिनमें बिजली के फॉल्ट ठीक करना, नई लाइनें खड़ी करना, बिजली के बिलों की छपाई और रेडिंग का कार्य, लोडिंग अनलोडिंग ट्रांसपोर्टेशन को ठेके पर देना, ऑडिट का काम आदि शामिल हैं। पर्याप्त मानवीय संसाधन होने के बावजूद भी निगम इन कार्यों को ठेका प्रथा के अंतर्गत करवा रहा है जिससे निगम के कर्मचारियों में तनाव और रोष व्याप्त हो गया है। अजमेर भीलवाड़ा और बांसवाड़ा शहर में विद्युत वितरण निगम का पूर्ण रूप से निजी करण किया जा रहा है जिसका कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया है। विधायक रावत इस बात को स्वीकार किया है कि विद्युत वितरण निगम का निजी करण प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान ही किया गया था। लेकिन वर्तमान में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में टाटा पावर मनमाने तरीके से काम कर रही है। अतः आज श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने विधायक सुरेश रावत से मिलकर विद्युत निगमों में निजीकरण और ठेका प्रथा को रुकवाने की अपील की है।

Previous सस्ते लोन के बहाने ठगी करने वाला गिरफ्तार Next राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने आरपीएससी के बाहर किया धरना प्रदर्शन
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स