किशनगढ़ में एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यज्ञनारायण अस्पताल के मेडिकल जूरिस्ट डॉक्टर मनोज स्वामी को 1 लाख रुपयेकी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपी डॉक्टर ने शहर थाना क्षेत्र के बुवाड़ा निवासी परिवादी सूरज वैष्णव से जमीनी विवाद में पीड़ित से मुक़दमे में चोट को गभीर बनाने के लिए 2 लाख की रिश्वत की मांग की थी लेकिन पीड़ित ने कहा उसके पास इतने पैसे नही है बाद में सौदा 1लाख में तय हुआ पीड़ित सूरज वैष्णव ने इससे पहले ही ऐसी भी का दरवाजा खटखटाया और पूरी मामले की जानकारी एसीबी को दी आरोपी डॉक्टर ने आज जैसे ही ₹100000 की राशि हाथ में ली तो एसीबी ने आरोपी डॉ मनोज स्वामी को रंगे हाथों धर दबोचा फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी डॉक्टर को गांधीनगर थाने लेकर पहुंची है जहां पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है

Play Video