अजमेर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जानकारी देते हुए बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी है तब से दलितों पर अत्याचार ओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में जगदीश प्रसाद मेघवाल नाम के शख्स को लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी झालावाड़ में दलित युवती पूजा के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया इसी तरह कामा क्षेत्र में भी एक नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था लेकिन इसके बावजूद अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास में है और वह अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकामयाब है वही सरकार द्वारा दलितों को पट्टे आवंटित करने की बात कही जाती है और दूसरी तरफ हाई कोर्ट में जाकर उन पट्टों के आवंटन पर रोक लगा दी जाती है इन सब घटनाओं के चलते बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि वह जल्द से जल्द गहलोत सरकार को बर्खास्त करते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू करें यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा राजस्थान में उग्र आंदोलन किया जाएगा

Play Video