आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान की वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से मंगलवार को तिरंगा रैली निकाली गई। इस मौके पर विधायक वासुदेव देवनानी, बीजेपी शहर युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और स्कूल व कॉलेज के स्टूडेंट्स मौजूद रहे। जिन्होंने देश भक्ति के गीतों पर रैली में जमकर नाच गाना किया।
अजमेर भारतीय जनता पार्टी शहर युवा मोर्चा की ओर से मंगलवार को आयोजित तिरंगा रैली की शुरुआत फव्वारा चौराहे से हुई। जो कि नया बाजार के साथ ही अलग-अलग मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान युवाओं ने देशभक्ति का परिचय देते हुए हाथों में तिरंगा लेकर आम जनता को घर-घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी। जिससे कि आगामी 13 से 15 अगस्त तक आम जनता अपने घरों पर तिरंगा लगा सके।
इस मौके पर विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि आजादी से पहले अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत आज के दिन से शुरू की गई थी। इसके प्रस्तावना आज भी पास की गई थी, जिसके बाद से अंग्रेजों को बाहर निकाला गया और 1947 में आजादी मिली। इसी आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, ऐसे में देश के युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह है, तिरंगे के नीचे सभी इस पल को अभिभूत कर रहे हैं और अपनी खुशी जाहिर की जारी है। इस मौके पर शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया गया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।