अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने RPSC द्वारा असिस्टेंट स्टेटिस्टिक्स ऑफिसर के पद पर आयोजित की गई परीक्षा में खुदकी जगह डमी परीक्षार्थी को भेजने वाले कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है। आरोपी ने परीक्षा में अपने दोस्त को 2 लाख रुपए देने का कहकर परीक्षा देने के लिए भेजा था। इस दौरान पुलिस ने आईडी मैच नहीं होने पर उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया था।
क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी डॉक्टर रवीश सांमरिया ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 8 जुलाई को असिस्टेंट स्टेटिस्टिक्स ऑफिसर के पद पर परीक्षा आयोजित करवाई गई। जिसे लेकर शहर में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए। वैशाली नगर स्थित एचकेएच स्कूल में परीक्षा केंद्र पर फर्जी कैंडिडेट को परीक्षा देने के लिए भेजने वाले कैंडिडेट जिला जालौर निवासी ठाकराराम पुत्र माफाराम को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है।
पूर्व में फर्जी कैंडिडेट गिरफ्तार
थानाअधिकारी ने बताया कि मामले में परीक्षा के दिन परीक्षा सेंटर पर आईडी मैच नहीं होने पर फर्जी कैंडिडेट जालौर निवासी जालाराम ( 30 ) पुत्र भारूराम को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसने पूछताछ में बताया था कि उसने कैंडिडेट ठाकराराम से एग्जाम देने के लिए 2 लाख रुपए लिए थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि आरोपी BSC फाइनल करा हुआ था।