प्रदेश भर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में आज आरपीएफ, जीआरपी और डॉग स्क्वायड द्वारा अजमेर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुखराज चौधरी ने बताया की सुरक्षा बंदोबस्त के मद्देनजर 26 जनवरी तक एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जीआरपी के साथ-साथ आरपीएफ और डॉग स्क्वायड भी शामिल हैं। इस अभियान के अंतर्गत अजमेर रेलवे स्टेशन की सघन चेकिंग करने के साथ-साथ यात्रियों के सामान की भी चेकिंग की जा रही है। यह अभियान गणतंत्र दिवस तक लगातार जारी रहेगा।