Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

दरगाह बाजार क्षेत्र में कांग्रेस का विरोध

January 16, 2021
/
Satish

अजमेर की नगर निकाय चुनाव अपने आप में रोचक होते जा रहे हैं एक और जो विशेष बात यहां देखने को मिली वह यह है कि वार्ड संख्या 11 12 और 13 में कांग्रेस ने जानबूझकर के अपनी पार्टी के सिंबल उम्मीदवारों को वितरित ही नहीं किए इस कारण वहां के उम्मीदवारों में रोष व्याप्त हो गया है और उन्होंने नाला बाजार स्थित रोड पर बड़े बड़े पोस्टर में ब्लैक फ्राईडे नाम के पोस्टर लगवा दिए हैं जिस में उल्लेख किया गया है कि किसी भी प्रकार से अब उन वादों के मुसलमान कांग्रेस को सपोर्ट नहीं करेंगे इसके साथ ही भाजपा को सहयोग करने की बात भी इसमें लिखी गई है हालांकि इस बात में कितनी वास्तविकता है इसका पता तो पार्टी के पदाधिकारियों से बात करने के बाद ही चलेगा लेकिन रात को इस तरह के पोस्ट अपने मीडिया और अन्य सामाजिक लोगों का ध्यान अपनी तरफ से जरूर आकर्षित कर लिया दरगाह बाजार में ऐसे एक दो जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं जिससे कि कांग्रेस को वार्ड 11 12 और 13 में किसी प्रकार का सिंबल वितरित नहीं किए जाने से मुस्लिम समुदाय द्वारा नाराज होने का स्पष्ट उल्लेख मिला है आपको बता दें कि यह तीनों ही बोर्ड मुस्लिम बाहुल्य वार्ड है जो हमेशा से एकजुट हो कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान करते नजर आए हैं ऐसे में कांग्रेस की आपसी खींचतान के चलते इस बार इन वार्डों में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल तक वितरित नहीं किए 15 जनवरी शुक्रवार को अजमेर नगर निगम चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि होने के बावजूद भी कांग्रेस द्वारा अंतिम सूची जारी नहीं किया जाना भी इसमें सब को बढ़ाता है I इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने भी समय बीत जाने के बावजूद रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में कांग्रेसियों के पक्ष में गड़बड़ी किए जाने की आशंका का विरोध अतिरिक्त जिला कलेक्टर को किया है अब इस प्रकार के पोस्टरों ने वार्ड के कांग्रेसियों को और भड़का दिया है।

Previous नगर निकाय 2021 भारतीय जनता पार्टी ने दिए प्रत्याक्षियों को सिंबल Next कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस दान पुण्य में रही व्यस्त
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स