Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पार्षद पति महेश हिंगोरानी ने एसपी के समक्ष रखा अपना पक्ष

September 28, 2021
/
Satish

अजमेर वार्ड 26 की पार्षद रश्मि हिंगोरानी के पति महेश हिंगोरानी और उनके कुछ साथियों पर अजय नगर निवासी महिला द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा रामगंज थाने में दर्ज करवाया गया था इस पर वार्ड पार्षद रश्मि हिंगोरानी और उनके पति महेश हिंगोरानी ने मंगलवार को अजमेर एसपी से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा है महेश हिंगोरानी ने बताया कि महिला द्वारा उन्हें झूठे केस में फसाया जा रहा है जबकि विवाद वाली रात महिला ने खुद उन्हें फोन करके घटनास्थल पर बुलाया था जहां पर महिला और उसके चार अन्य परिजन नशे की हालत में अनूप कुमार नाम के व्यक्ति को जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए पीट रहे थे घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने अपनी पत्नी वार्ड पार्षद रश्मि हिंगोरानी और अपने दोस्त पुरुषोत्तम के साथ दोनों पक्षों के बीच बीच बचाव किया लेकिन नाकाम रहने पर खुद रामगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी थी अनूप द्वारा इस संबंध में महिला और उसके परिजनों पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया था और अनूप द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे को कमजोर करने के लिए ही महिला और उसके परिजनों ने दुर्भावनावश उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है इस संबंध में उन्होंने अजमेर एसपी के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत किया है और जल्द ही वे करेंगे क्योंकि महिला द्वारा लगाए गए झूठे आरोप की वजह से उनकी और उनकी पार्षद पत्नी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है

Previous एक्सीडेंट क्लेम की राशि का गबन करने वाले वकील के खिलाफ पीड़ित परिवार ने अजमेर एसपी को दिया ज्ञापन Next रिश्तेदारों द्वारा की गई मारपीट से पीड़ित शख्स ने क्लॉक टावर थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स