अजमेर वार्ड 26 की पार्षद रश्मि हिंगोरानी के पति महेश हिंगोरानी और उनके कुछ साथियों पर अजय नगर निवासी महिला द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा रामगंज थाने में दर्ज करवाया गया था इस पर वार्ड पार्षद रश्मि हिंगोरानी और उनके पति महेश हिंगोरानी ने मंगलवार को अजमेर एसपी से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा है महेश हिंगोरानी ने बताया कि महिला द्वारा उन्हें झूठे केस में फसाया जा रहा है जबकि विवाद वाली रात महिला ने खुद उन्हें फोन करके घटनास्थल पर बुलाया था जहां पर महिला और उसके चार अन्य परिजन नशे की हालत में अनूप कुमार नाम के व्यक्ति को जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए पीट रहे थे घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने अपनी पत्नी वार्ड पार्षद रश्मि हिंगोरानी और अपने दोस्त पुरुषोत्तम के साथ दोनों पक्षों के बीच बीच बचाव किया लेकिन नाकाम रहने पर खुद रामगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी थी अनूप द्वारा इस संबंध में महिला और उसके परिजनों पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया था और अनूप द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे को कमजोर करने के लिए ही महिला और उसके परिजनों ने दुर्भावनावश उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है इस संबंध में उन्होंने अजमेर एसपी के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत किया है और जल्द ही वे करेंगे क्योंकि महिला द्वारा लगाए गए झूठे आरोप की वजह से उनकी और उनकी पार्षद पत्नी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है

Play Video