Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Agarsen Jayanti

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर गो पूजन एवं स्नेह मिलन का आयोजन

October 2, 2021
/
Satish

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर गो पूजन एवं स्नेह मिलन का आयोजन

अजमेर!! श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2021 के अवसर पर झलकारी बाई स्मारक पर स्थित नगर निगम अजमेर की कांजी हाउस गौशाला में उद्योगपति राजेंद्र गोयल वरिष्ठ अधिवक्ता गणेशी लाल अग्रवाल अग्रवाल श्री अग्रवंशज संस्थान के सतीश बंसल एवं जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल के सानिध्य में गौ पूजन एवं गौ स्नेह मिलन ( काऊ कजलिंग )का आयोजन किया गया।

Agarsen Jayanti

इस अवसर पर उद्योगपति राजेंद्र गोयल ने कहा कि हिंदू संस्कृति के अनुसार गाय में देवी देवताओं का निवास होता है और जहां गाय खड़ी रहती है वहां वास्तु दोष ठीक हो जाता है तथा सकारात्मक उर्जा का संचार होता है एवं सुख समृद्धि आती है ! आज की व्यस्त एवं भागदौड़ भरे जीवन में कॉउ कडलिंग जीवन में नई ऊर्जा का संचार करती है।

वरिष्ठ अधिवक्ता गणेशी लाल अग्रवाल ने कहा कि गौ स्नेह मिलन काऊ कडलिंग पर किये शोथ से विदेशों में पश्चिमी देशों एवं यूरोपियन देशों में काऊ कडलिंग करने का प्रचलन बढ़ा है ! काउं कडलिंग अथार्त गो स्नेह मिलन करने से मनुष्य में आक्सीटोसिन को बढ़ाकर तनाव कम होता है।

श्री अग्रवंशज संस्थान के सतीश बंसल ने बताया कि बीबीसी की एक रिपोर्ट के आधार पर गाय के साथ कडलिंग करने से सुख समृद्धि एवं शांति आती है ! विदेशों में 1 घंटे की कॉउ कडलिंग के लिए सैकड़ों डॉलर चार्ज की जाते हैं जबकि हिंदुस्तान की गौशाला में यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।

कार्यक्रम के संयोजक विनय मंगल एवं मनीष गोयल ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल बंधुओं ने गो पूजन कर गो माताओं को गुड एवं चारा अर्पित किया।

इस अवसर पर सुरेश चंद्र अग्रवाल मुदित अग्रवाल राजीव गुप्ता प्रदीप अग्रवाल नोरत अग्रवाल देवेंद्र गुप्ता आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कॉउ कडलिंग की!

Previous गांधी जयंती के अवसर पर नसीराबाद में सांसद चौधरी ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान Next महिला जज भी हुई दहेज से प्रताड़ित
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स