Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

माकड़वाली विद्यालय में 66 छात्राओं को साईकल वितरण

February 2, 2022
/
Satish

अजमेर, 2 फरवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माकड़वाली में आज राज्य सरकार की निःशुल्क साईकल योजना के अंतर्गत 66 छात्राओं को सत्र 2020-21 और 2021-22 की साइकिलों का वितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सौरभ बजाड़, विशिष्ट अतिथि माकड़वाली के सरपंच श्रीमती पूजा गुर्जर, पार्षद श्री नौरत गुर्जर, श्री सत्यनारायण वैष्णव, श्री नारायण गुर्जर, श्री घासी गुर्जर, श्री गोपाल गुर्जर रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा हेड़ा ने की । कार्यक्रम में विद्यालय की विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के गणमान्य सदस्यों का भी सान्निध्य रहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सौरभ बजाड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को सर्वांगीण विकास को लक्ष्य बनाना चाहिए । पढ़ाई के साथ साथ मैदानी खेलों में भी बराबर रुचि रखनी चाहिए । खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है । उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए प्रेरित किया और विद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया । इससे पूर्व मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथिगण का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वीणा हेड़ा द्वारा स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कमला बारूपाल व श्रीमती निकिता सोलंकी ने किया ।कार्यक्रम में श्री नारायण, श्री नौरत गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

Previous 810वां उर्स-2022, जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त Next चांद दिखने के साथ ही औपचारिक रूप से 810 वें उर्स की शुरुआत होगी
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स