अजमेर दरगाह थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में दो महिलाओं सहित कुल तीन लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है एक महिला मौके पर ही पकड़ी गई वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को बगरू से गिरफ्तार किया है पकड़ी गई दोनों महिलाओं में से एक महिला पर जयपुर के विभिन्न थानों में भी चोरी और लूट की कई मामले दर्ज है डिप्टी एसपी सीताराम प्रजापत ने बताया कि प्रयागराज उत्तर प्रदेश निवासी शहाना परवीन ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि दरगाह जियारत करते समय आस्ताने के अंदर गली में से उनके गले में पड़ी सभा तोले सोने की चेन को ममता नाम की महिला ने तोड़ लिया है उन्होंने उसे पकड़ लिया था लेकिन उस महिला ने चेन अपनी दूसरी साथी को दे दी थी परिवादी ने महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जहां पूछताछ के दौरान ममता ने चेन अंगूरी देवी को देना स्वीकार किया अंगूरी देवी के बारे में डिटेल्स निकालने पर पता चला कि उसके खिलाफ जयपुर के अलग-अलग स्थानों में 20 मुकदमे चोरी और लूट के दर्ज में कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने अंगूरीदेवी और उसके साथी ज्वाला सिंह को बगरू से गिरफ्तार किया है

Play Video