Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

दिल्ली के ठगों की अजमेर में धरपकड़

September 30, 2021
/
Satish

अजमेर दरगाह थाना पुलिस थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने दिल्ली में ठगी की वारदात करके फरार होकर अजमेर आए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7.5 लाख रुपए बरामद करने में कामयाबी हासिल की है इस मामले का खुलासा करते हुए दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस के एएसआई नागेंद्र सिंह ने फोन पर सूचना दी थी चार लड़के दिल्ली में ₹8 लाख रुपए की ठगी कर कार से अजमेर आए हैं इस संबंध में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है सूचना मिलते ही दरगाह थाना पुलिस गंज थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जिस पर दिल्ली गेट के पास स्थित पार्किंग में आरोपियों की कार पाई गई पूछताछ पर पता चला कि चारों आरोपी दरगाह बाजार स्थित सागर होटल में ठहरे हुए हैं पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सागर होटल के कमरा नंबर 102 में ठहरे सानिया मोहम्मद जुबेर समीर हुसैन सोडा इमरान जुनेजा और समा आफताब को गिरफ्तार किया है इस ठगी का मास्टरमाइंड समा आफताब है आरोपियों ने खुद को इंडिया मार्ट वेबसाइट पर ज्वैलर के तौर पर रजिस्टर कर रखा है और इसका फायदा उठाकर दिल्ली के ज्वैलर के साथ 8 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ जब तलाशी ली गई तो आरोपी समा आफताब के बैग से 7.5 लाख रुपए भी बरामद किए गए फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है दिल्ली पुलिस के अजमेर आने पर पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा

Previous दुष्प्रचार के मामले में राजस्थान रावत महासभा के सदस्यों ने सौंपा अजमेर एसपी को ज्ञापन Next बड़लिया गांव के क्षेत्रवासियों ने मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स