अजमेर : श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने धीमी गति से चल रहे एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य काे लेकर विरोध जताया। साथ ही प्रशासन से मांग की कि निर्माण कार्य जल्दी पूरा किया जाए। साथ ही चल रहे काम की वजह से हो रही परेशानियों का समाधान भी प्रशासन को करना चाहिए।
व्यापारी गांधी भवन चौराहे पर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया। अशोक गुलानी ने कहा कि एलीवेटेड रोड का काम शुरू किए गए पांच साल हो चुका है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो रहा। कोरोना काल में पहले से धंधा मंदा है और इस काम ने पूरी तरह हालत खराब कर दी है। लोग यहां आना ही पसंद नहीं करते। इसलिए काम को जल्दी से ज्ल्दी पूरा किया जाना चाहिए।
ढाई सौ करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 252 करोड़ की महत्वाकांशी परियोजना के तहत 2.6 किलोमीटर लम्बाई का एलिवेटेड रोड तैयार की जा रही है। यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के उद्देश्य से एलीवेटेड रोड का काम जून 2018 में शुरू हुआ था। मार्टिंडल ब्रिज से आगरा गेट एवं गांधी भवन से पुरानी आरपीएससी तक निर्माण कार्य चल रहा है।
सुगम होगा यातायात
एलीवेटेड रोड का काम पूरा होने के बाद शहर यातायात सुगम होगा। आम दिनों में स्टेशन रोड और गांधी भवन पर भारी यातायात के चलते जाम के हालात उत्पन्न हो जाते हैं। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम के साथ-साथ वाहन चालकों को ट्रेफिक सिग्नल पर भी काफी देर खड़ा रहना पड़ता है।एलीवेटेड रोड के बनने के बाद राहत मिलेगी।