अजमेर नगरीय निकाय विभाग के शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को अपने अजमेर दौरे के दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए गए विभिन्न शिविरों का जायजा लिया वीडियो से मुखातिब होते हुए कुंजीलाल मीणा ने बताया कि हाल फिलहाल में किशनगढ़ में पट्टे वितरित करने के साथ ही जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होकर आए हैं वहां उन्होंने प्रशासन को 69 ए इस सर्वे को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि चारदीवारी क्षेत्र के अंतर्गत बसी हुई आबादी को जल्द से जल्द पट्टे वितरित किए जाएं वही अजमेर में एडीए के साथ हुई बैठक में उन्होंने पट्टा धारियों से संपर्क कर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र पट्टे वितरित करने के निर्देश दिए हैं इस संबंध में 400 से भी ज्यादा लेआउट प्लान तैयार कर रखे हैं वही पट्टे वितरित करने के दौरान शहर में हो रही धांधली के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन जैसे ही उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो इस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी

Play Video