जनवरी के महीने में साल की पहली बारिश बुधवार को हुई जिसने समा बांध दिया तेज सर्दी के बावजूद लोग अपने घर से निकल कर शहर की खूबसूरती और खास तौर पर आनासागर झील की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं अजमेर में दरगाह जियारत के लिए आई अलीशा बताती है कि अजमेर की संस्कृति यहां के लोगों का मिलनसार स्वभाव आनासागर झील की खूबसूरती प्रवासी पक्षियों की सुंदरता इन सभी चीजों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है अलीशा स्मार्ट सिटी अजमेर के काम से भी काफी प्रभावित नजर आई वही टैक्सी ड्राइवर कमलेश गुर्जर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे मास्क का उपयोग करना ना भूले बदलते मौसम में अपना ध्यान रखें और खुद को सुरक्षित रखें

Play Video