अजमेर अलवर गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में एक प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों का विवाद एसपी कार्यालय में पहुंच गया है एक पक्ष महेश गुप्ता का है और दूसरा पक्ष एक महिला का है महिला का कहना है कि नगर क्षेत्र में उनका एक पुश्तैनी मकान है जिसकी एक हफ्ते का एग्रीमेंट उन्होंने महेश गुप्ता के साथ एक करोड़ रुपए में किया था महेश गुप्ता ने इसके बदले में उन्हें सिर्फ ₹1000000 का भुगतान किया है 3 साल से वह इस एग्रीमेंट को लेकर परेशान है उन्होंने जब महेश गुप्ता से इस एग्रीमेंट को कैंसिल करने के लिए कहा तो गुप्ता और उसके दो अन्य साथियों हेमंत नायक और अजीत चौधरी ने ना सिर्फ उनके साथ छेड़खानी की बल्कि इन तीनों ने उनके पति और जेठ को भी धमकियां देना शुरू कर दिया है यह लोग एग्रीमेंट कैंसिल करने की एवज में उनसे 50 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं गुप्ता और उनके साथियों का कहना है कि वह पुलिस जांच में अपना आयोग बनवा कर पूरे मामले को ही पलट कर रख देंगे इस संबंध में उन्होंने अलवर गेट थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर द्वारा उन्हें निष्पक्ष न्याय दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरे पक्ष के महेश गुप्ता का कहना है कि उन्होंने यह प्रॉपर्टी बैंक से बकायदा चेक देकर छुड़वाई है लेकिन इस प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए विपक्ष द्वारा कोशिशें की जा रही हैं और इसमें अलवर के थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर उनका साथ दे रही है सुनीता गुर्जर ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी है दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद में अजमेर एसपी विकास शर्मा ने दोनों पक्षों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए अपराधी पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है