Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

राजकीय चिकित्सालय में जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित

August 30, 2022
/
Satish

अजमेर, 30 अगस्त। जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजन मंगलवार को जोताया ग्राम पंचायत स्थित राजकीय चिकित्सालय में किया गया।
उप वन संरक्षक श्री सुनील चिद्री ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय जोताया तहसील टांटोटी सरवाड में जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित किया गया।मुख्य वन संरक्षकश्री विजय एन द्वारा वृक्षों का महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विभिन्न धार्मिक ग्रंथों में दिये गये संदेशों की जानकारी दी गई, मानव सभ्यता के बचाव के लिये वन एवं पर्यावरण के महत्व के बारे में लोगाें को जागरूक किया गया। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने कहा कि कोविड़ के दौरान देश व प्रदेश में ऑक्सीजन के महत्व को सभी ने जाना। पर्यावरण संरक्षण के महत्व तथा पेड पौधों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। घर-घर औषधि योजना से आमजन वन औषधियों के प्रति सजग होकर संरक्षण के लिए आगे आया है।जिला पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट द्वारा जन्म दिन पर पौधे लगाने एवं उसके बचाने के बारे में आग्रह किया गया। मोबाईल फोन के सदुउपयोग करने के लिए बच्चों व युवाओं को संदेश दिया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में खरमोर संरक्षण के बारे में लोगो को जागरूक करने एवं बचाव के लिए प्रयास करने में वन विभाग को सहयोग करने का आव्हान किया गया।कार्यक्रम आयोजन राजकीय चिकित्सालय में करने का उद्देश्य वन एवं वन्य जीव एवं पर्यावरण तथा स्वास्थ्य के बीच एक गहरा रिश्ता कायम करना है। इस दौरान स्कूली छात्रों में विभिन्न प्रतियोगिताओं निबंध, ड्राईंग का आयोजन कर प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के तहत आयोजित किएगए रक्तदान शिविर में 20 से अधिक स्थानीय व्यक्तियोंतथा वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक, उप प्रधान एवं सरपंच जोताया उपस्थित रहे।

Previous बीजेपी किसान मोर्चा का प्रदर्शन, कलेक्टर चेंबर के बाहर चिपकाया ज्ञापन Next जल संसाधन विभाग के अनुसार बांधो में पानी की स्थित
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स