अजमेर 18 अगस्त।जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरूवार को कलक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुआ।ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि राज्य सरकार ने आमजन को राहत पंहुचाने के लिए जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए है।जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को पंजीकृत कर हाथाें-हाथ निस्तारित करने की दिशा में कार्य करने से जनसुनवाई की सार्थकता है। पूर्व में ग्राम पंचायत एवं उपखण्ड स्तरीय अगस्त माह की जनसुनवाई आयोजित हुई थी। तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई।
उन्होंनेबताया कि जनसुनवाई के दौरान 52 प्रकरणों को सुना गया। इन पर त्वरित कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इन प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही परिवादी को दुरभाष के माध्यम से कार्यवाही की सूचना दी जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद्र शर्मा एवं भावना गर्ग, उपखण्ड अधिकारी श्री महावीर सिंह, लोक सेवाआें की सहायक निदेशक श्रीमती देवीका तोमर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक तंवर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री राजीव कुमार एवं शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री भागचन्द मण्डरावलिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।