Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

June 16, 2022
/
Satish

अजमेर 16 जून। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरूवार को कलक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी आईटी सेन्टर में हुआ। जिले की सचिव श्रीमती अर्पणा अरोड़ा ने वीसी के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को राहत पंहुचाने के लिए जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए है। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में उपस्थित रहना आवश्यक है। साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में भाग लेंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को पंजीकृत कर हाथाें-हाथ निस्तारित करने की दिशा में कार्य करने से जनसुनवाई की सार्थकता है। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों को अपने कार्यालय में नियमित दैनिक जनसुनवाई भी करनी चाहिए। इन शिकायतों का निस्तारण कर देने से उच्च स्तर पर न्यूनतम शिकायतें ही आएगी। मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर ध्यान देने से शिकायतों की संख्या में कमी आती है।
उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के समस्त नालों की सफाई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। निचले इलाकों में पहले सफाई का कार्य किया जाएगा। उसका वेरिफेकेशन स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से कराया जाए। पेयजल सप्लाई के समय विद्युत सप्लाई रोकने के लिए योजना तैयार की जाएगी। जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम पर स्थापित टेलिफोन के सुचारू होने के सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी श्री महावीर सिंह द्वारा जांच की जाएगी।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान 54 प्रकरणों को सुना गया। इन पर त्वरित कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इन प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही परिवादी को दुरभाष के माध्यम से कार्यवाही की सूचना दी जाएगी। इसी प्रकार जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 17 प्रकरणों पर चर्चा की गई। इनमें से 3 प्रकरण निस्तारित किए गए। मोतीपुरा के सार्वजनिक श्मशान में अतिक्रमण हटाए जाने तथा चौसला के चारागाह और अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने से इन 2 प्रकरणों को ड्रॉप किया गया। इसी प्रकार भिनाय के सरपंच तथा ग्राम सचिव के विरूद्ध आरोप पत्र जारी होने तथा वसूली की कार्यवाही आरंभ होने से इस प्रकरण को भी ड्रॉप किया गया।
उन्होंने बताया कि श्री प्रकाश गोहरानी के द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में नगर निगम द्वारा जारी 2019 का नक्शा निरस्त किया गया है। कड़ैल में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जाप्ते के साथ कार्यवाही कर उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त बेदखली रिपोर्ट तैयार की जाएगी। नगर निगम के वार्ड संख्या 41 में अवैध आवासीय कॉलोनी से सम्बन्धित व्यक्तियों को बेदखली आदेश जारी किए गए है। डॉ. देविका चौधरी के अस्पताल के सम्बन्ध में जांच की जाकर कार्यवाही की जाएगी। श्री श्यामलाल मालावत को पुष्कर में आज शाम तक अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया गया। गोविंदगढ़ में अवैध निर्माण की मौका रिपोर्ट तथा फोटो मुख्यालय को भेजी जाएगी। मुण्डौती के चारागाह का सीमाज्ञान एक माह में किया जाएगा। गोठियाना के चारागाह पर काबिज अतिक्रमियों को नियमानुसार बेदखल किया जाएगा।
अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक के दौरान आमजन की मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित मुद्दे उठाए। सब्जी मण्डी के पास स्थित फूल मण्डी के लिए अवाप्तशुदा भूमि से फूल मण्डी की दुकानों के लिए रास्ता उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

Previous आनंदपाल के छोटे भाई मंजीत पाल और परिवार की सुरक्षा की माँग Next नूपुर शर्मा के समर्थन में सकल हिंदू समाज का शांति मार्च का होगा आयोजन
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स