अजमेर आदर्श नगर थाने में महिला स्वयं सहायता समूह के साथ धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज किया गया है इसकी जानकारी देते हुए एएसआई हरभान सिंह ने बताया कि खाजपुरा स्थित गणेश महिला स्वयं सहायता समूह की कोषाध्यक्ष पूजा रावत ने समूह की सदस्यों के साथ थाने पर उपस्थित होकर नौलक्खा गांव निवासी महेंद्र सिंह रावत के खिलाफ प्रकाशा पेश किया गया है परिवादी ने शिकायत की है कि समूह 5 सदस्यों के लिए स्वीकृत की गई ऋण राशि के 7 लाख रुपए आरोपी महेंद्र सिंह ने अपने पास रख ली किसी को शक ना हो इसीलिए इस ऋण की किश्तें भी वह खुद ही चुकाता रहा लेकिन जुलाई महीने की किस्त जमा नहीं होने पर समूह की 5 मेंबर्स के पास बैंक का नोटिस पहुंचा और इस मामले का खुलासा हुआ परिवादी की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपी महेंद्र सिंह रावत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है