अजमेर निवृत्त कर्मचारी समन्वय समिति के तत्वाधान में कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों का जिक्र किया है जिसके अनुसार ट्रेड यूनियन के सभी कर्मचारी EPS 95 पेंशन योजना के तहत ज्ञापन देने के लिए इकट्ठा हुए हैं जिसमें उन्होंने अपनी 4 सूत्री मांगों को सरकार के समक्ष रखा है इन मांगों के अनुसार भगत सिंह कोश्यारी कमेटी को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए जिसके अनुसार कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन जो अभी ₹1000 मिल रही है उसे कमेटी के अनुसार बढ़ाकर नौ हजार किया जाए सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल और 16 अक्टूबर को कर्मचारियों के पक्ष में जो निर्णय दिए थे उन्हें तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए और इसके साथ ही कई अन्य मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष रखा गया है कर्मचारियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द उनकी सभी मांगों को पूरा करते हुए उन्हें राहत प्रदान करेगी

Play Video