Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

आबकारी विभाग की टीम ने घर पर छापा मारा

January 17, 2021
/
Satish

अजमेर के सांसी बस्ती के दो घरों में कच्ची शराब बनाई जा रही थी। आबकारी विभाग के दल ने रविवार को दबिश दी तो मकान मालिक मौके से फरार हो गए। आबकारी दल ने दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी और साथ ही मौके पर मिली वॉश नष्ठ कर भटिृयां तोड दी।। अजमेर आबकारी अधिकारी रामलाल मीणा, सहायक आबकारी अधिकारी महावीर कुमार, आबकारी थाना प्रभारी बंकटसिंह, चेनाराम के नेतृत्व में सांसी बस्ती, भगवान गंज में दबिश दी गई। यहां सुगना सांसी व सुवालाल सांसी के घर में कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा था। दल की ​दबिश से पूर्व ही दोनों मौके से फरार हो गए। दल ने वहां चल रही भटिृयों को तोडा और वहां ड्रम में भरी वॉश को नष्ठ की। यहां करीब 15 लीटर शराब भी मिली, जिसे नष्ठ किया गया।आबकारी थाना प्रभारी बंकटसिंह ने बताया कि इसके बाद दल ने कंजर बस्ती में भी दबिश दी, जहां घरों के बाहर ड्रम में भरी वॉश मिली। जिसे नष्ठ किया गया। आबकारी विभाग की ओर से यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। गौरतलब है कि आबकारी दल ने शनिवार को भी निकटवर्ती बोरोज की पहडिय़ों में दबिश दी लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर मिले ड्रम में भरी 1600 लीटर वॉश नष्ठ कर तीन भट्टियों को तोड़ा गया। भरतपुर में कच्ची शराब से हुई मौत के बाद आबकारी दल सक्रिय हो गया है और जगह जगह दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है।

Previous रॉन्ग साइड से आ रही कार ने दो भाइयों को टक्कर मारी Next 10 माह बाद स्कूलों में लौटी रौनक
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स