अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अजमेर के भगवान गंज स्थित सांसी बस्ती और कंजर बस्ती में दबिश देकर कई लीटर वाश नष्ट करने के साथ ही कुछ अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है इसकी जानकारी देते हुए अजमेर दक्षिण व्रत आबकारी निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि अवैध शराब के भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अल सुबह भगवान गंज सांसी बस्ती और कंजर बस्ती में दबिश देते हुए कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जो कुछ समय पहले से फरार चल रहे थे इस दौरान आबकारी विभाग ने मौके से 1700 लीटर वॉश नष्ट करने के साथ ही दो हथकढ़ भट्टी को भी जब्त किया है इस मामले में सुनीता के खिलाफ चालू भट्टी और मंजू के खिलाफ साधारण भंडारण का मुकदमा दर्ज किया गया है इस पूरी कार्यवाही का नेतृत्व दक्षिण वृत्त आबकारी निरीक्षक गुरनाम सिंह और च्व् बनकट सिंह द्वारा किया गया

Play Video