मशहूर लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को गुरुवार को अजमेर सेंट्रल जेल की महिला बैरक में शिफ्ट कर दिया गया अजमेर जाने से पहले कोर्ट ने अनुराधा को डीडवाना जेल भेजा था जहां जेलर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उसे जेल में रखने से असहमति जताई इसके बाद जयपुर जेल आईजी विक्रम सिंह से बात करने के बाद अनुराधा को अजमेर जेल शिफ्ट कर दिया गया यहां आपको बता दें कि लेडी डॉन अनुराधा चौधरी इंद्रसेन अपहरण मामले में फरार चल रही थी उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच परबतसर जेल से डीडवाना कोर्ट लेकर गई थी कोर्ट में पेशी के बाद उसे डीडवाना जेल भेजने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन डीडवाना डिप्टी जेलर जितेंद्र सिंह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उसे डीडवाना जेल में रखने से मना कर दिया ऐसे में उसे अजमेर लाया गया है

Play Video