Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
anita bhadel target rajasthan govt

पूर्व मंत्री भदेल का सरकार पर निशाना, दस दिन अजमेर में था गौहर चिश्ती

July 15, 2022
/
Satish

अजमेर : भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता व अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने दरगाह के बाहर भड़काऊ नारे लगाने वाले गौहर चिश्ती की गिरफ्तारी को पुलिस व सरकार का फेलियर बताया है। उन्होंने कहा कि नारा लगाने के 10 दिनों तक आरोपी दरगाह क्षेत्र में ही घूमता रहा, लेकिन पुलिस और सरकार कन्हैया लाल की हत्या का इंतजार कर रही थी। उसके बाद मुकदमा दर्ज कर उसे एक महीने बाद गिरफ्तार किया गया है, जो कि सही नहीं है।

अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने 17 जून को दरगाह के बाहर भड़काऊ भाषण देने वाले गौहर चिश्ती के विवादित बयानों पर कहां की भारत में संविधान सर्वप्रिय है। संविधान में सभी को समान रूप से अधिकार दिए हैं, किसी एक वर्ग विशेष को अधिकार नहीं दिए हैं। इस तरह की बयानबाजी करने वाले शख्स को एक महीने बाद अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिससे अजमेर पुलिस की लापरवाही दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि अगर अजमेर पुलिस की लापरवाही नहीं होती तो 17 तारीख से 10 दिनों तक गौहर अजमेर में घूम रहा था। लेकिन बावजूद उसके उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। लेकिन जब उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई, जिससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री गहलोत व उनके पुलिस किसी ना किसी हिंदू व्यक्ति की हत्या का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि अजमेर पुलिस द्वारा एक महीने बाद गौहर चिश्ती को गिरफ्तार किया गया। जिसपर अजमेर पुलिस पूरी तरह फैल हुई है।

विधायक अनिता भदेल ने अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती व उनके पुत्र आदिल को भी घेरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भी विवादित बयान दिए गए। इसके साथ ही सरवर चिश्ती का पीएफआई कनेक्शन होने का आरोप लगाया। सरवर ने दरगाह में आयोजित बैठक में भी भाग लिया है। लेकिन अब तक उनके ओर उनके बेटे पर कार्यवाही नही हुई है। ऐसे में कोई और बड़ा हादसा हो इससे पहले भड़काऊ और विवादित नारे और भाषण देने वालों पर जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए।

Previous हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी के सम्बन्ध में संभागीय आयुक्त ने ली बैठक Next अजमेर शहर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट फॉयसागर का कायापलट
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स