Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

जिद पर अड़ी महिला को परिजनों ने पकड़ कर लगवा दी वैक्सीन देखिए पूरा नजारा

September 25, 2021
/
Satish

कोविड-19 वैक्सीन लगवाने से डर रही एक देशी महिला का वीडियों इन दिनों सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुरे एक मिनिट 22 सेकेंट का यह वीडियों पहली नजर में किसी को भी भृमित कर सकता है. महिला को परिवार के लोग कुछ इस तरह पकड़ कर लेजाते है जैसे महिला पर किसी प्रकार का कोई अत्याचार किया जा रहा है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है यह वीडियो मनोरंजन से भरपूर है. गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वेक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. इसी के चलते जिले के धरियावद उपखंड के एक गांव में वेक्सीन लगाने पंहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने यह वाक्या आया. यहां एक महिला को जब वेक्सीन लगाने की कोशिश की तो महिला किसी भी स्थिति में वैक्सीन लगाने के लिए तैयार नहीं हो रही थी. लोग उसे हर तरीके से समझा रहे हैं कि वैक्सीन ही उपाय है. लेकिन, वह जिद पर अड़ी हुई है और बात समझने के लिए तैयार नहीं है. फिर महिला के परिजनों ने उसके साथ कुछ ऐसा किया की पहली नजर में वो महिलाओं पर अत्याचार होने जैसा नजर आया. जब तक कोई समझ पाता परिजनों ने महिला को जबरन पकड़ कर जमीन पर ही डालकर उसे वैक्सीन लगवा दी. कोविड संक्रमण का अभी तक कोई इलाज नहीं निकला है. बचाव का तरीका यही है कि अपनी बारी आने पर कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज निर्धारित समय पर लगवा ली जाए. जब महिला सीधे तरीके से मानने को तैयार नहीं हुई तो परिवार ने उसे पकड़ कर नर्स के सामने कर दिया और जमीन पर डालकर नर्स की ओर वैक्सीन लगाने का इशारा किया. इस दौरान भी महिला अपनी पूरी ताकत से वहां से भागने की कोशिशों में जुटी रही. लेकिन, नर्स ने जब देखा कि डोज देने का मौका है तो उसने फौरन ही उसे कोविड-19 का टीका लगा दिया.

Previous मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में भिनाय थाना पुलिस को मिली कामयाबी, चोरी की गई मोटरसाइकिल हुई बरामद Next REET परीक्षा में सक्रिय है गिरोह एक बार फिर पुष्कर में हुई कार्यवाही
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स