Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

सोलर पैनल के नाम पर धोखाधड़ी:घटिया सामग्री लगाई, नहीं दिए बिल

September 14, 2022
/
Satish

अजमेर में सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 9 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने और मकान के कागजात धोखे से बैंक में जमा करवाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित बुजुर्ग की बेटी ने आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आदर्श नगर थाना पुलिस के अनुसार बड़लिया तालाब निवासी भाविता जैन पुत्री सुनील जैन ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की मुकुल जैन नाम के व्यक्ति ने उनके पिता सुनील जैन को बातों में उलझा कर मकान के कागजात लिए और लोन संबंधित कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिया। बाद में योगेश सांखला नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर 9 नंबर पेट्रोल पंप स्थित एचडीपी बैंक से 9 लाख 40 हजार रुपए पास करवा कर घर की छत के ऊपर एक सोलर पैनल लगवाया। जिसका बाद में पता किया तो वह फर्जी तरीके से बेवकूफ बनाकर अलग-अलग डुप्लीकेट पार्ट्स लगाना सामने आया। इसके साथ ही उन्हें बहला-फुसलाकर सोलर प्लांट की गारंटी कार्ड भी नहीं दिया गया। जब उससे गारंटी कार्ड मांगा तो कंपनी से मांगा कर देने का आश्वासन देता रहा।

जनवरी 2021 में सोलर प्लांट खराब हुआ तो इसे लेकर मुकुल से बातचीत की तो वह ठीक करवाने की आश्वासन ही देता रहा। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि मुकुल उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन करवा कर धमकियां दिलवा रहा है। साथ ही उनके साथ 9लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी और मकान के कागजात धोखे में रखकर बैंक में जमा करवा रखे हैं। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous लग्जरी सुविधाओं के साथ तैयार किंग एडवर्ड मेमोरियल, स्मार्ट सिटी में खर्च किए 3.77 करोड़ रुपए Next सैयद फख़र काज़मी चिश्ती ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से की मुलाक़ात
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स