Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

स्वतंत्रता सेनानी श्रीकिशन अग्रवाल का देहावसान, राजकीय सम्मान से किया गया अंतिम संस्कार

August 31, 2022
/
Satish

अजमेर, 31 अगस्त। स्वतंत्रता सेनानी श्री श्रीकिशन अग्रवाल का देहावसान मंगलवार 30 अगस्त को रात्रि 9.15 बजे हो गया। उनका राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि देश को आजाद कराने में योगदान देने वाले होलीदडा निवासी स्वतंत्रता सेनानी श्री श्रीकिशन अग्रवाल का बुधवार रात्रि को निधन हो गया। उनका बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ ऋषि घाटी स्थित मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उन्होंने महात्मा गांधी के साथ कार्य किया था। श्री श्रीकिशन अग्रवाल का जन्म 12 जनवरी 1922 को हुआ था। उन्होंने उच्च प्राथमिक स्तर तक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत राशन डीलर तथा अनाज एवं बारदाना का व्यवसाय किया। वे युवा अवस्था में आजादी के आंदोलनों में भाग लेने लगे थे। गांधी जी के अजमेर प्रवास के समय श्री अग्रवाल ने व्यवस्थाएं संभाली थी।
उन्होंने बताया कि श्री अग्रवाल के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई। वे लम्बे समय से बीमार थे। उनकी पत्नी श्रीमती चंदा देवी 97 वर्ष की है। वे भी वृद्धावस्था के कारण अधिकतर समय घर पर ही रहती है। श्री अग्रवाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके 5 पुत्र श्री श्रीगोपाल, श्री श्रीकैलाश, श्री हरिशंकर, श्री ओमप्रकाश एवं श्री आनंद कुमार तथा 5 पुत्रियां श्रीमती विमला देवी, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती सीता, श्रीमती मधु एवं श्रीमती मीना है। उनके 6 पौत्र, 6 पौत्रियां, 8 दौहिते एवं 2 दौहितियां है। उनके पुत्र श्री हरीशंकर एवं श्री ओमप्रकाश के भी 2-2 दौहिते एवं दौहितियां है।

Previous नाबालिक भांजी की प्रेम कहानी के बीच आयी मौसी, उतारा मौत के घाट Next अजमेर में रेल कोच में खुला “टेशन रेस्टोरेंट एंड लाउन्ज”
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स