Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

गौरी परिवार 76 साल से चढ़ा रहा अजमेर दरगाह उर्स में झंडा

January 26, 2022
/
Satish

अजमेर दरगाह स्थित बुलंद दरवाजे पर सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती संजरी रहमतुल्ला अलैह के 810 वें उर्स का झंडा 28 जनवरी को चढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उर्स की औपचारिक शुरुआत होगी। भीलवाड़ा का गौरी परिवार 76 साल से झंडा चढ़ाने की रस्म निभाता आ रहा है।

उर्स का झंडा चढ़ाने की यह रस्म भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी के पोते फखरुद्दीन गौरी, सैयद मारूफ अहमद साहब की सदारत में अदा की जाएगी। यह रस्म असर की नमाज के बाद अजमेर में दरगाह गेस्ट हाउस से झंडे का जलसा रवाना होगा, जो लंगर खाना गली व निजाम गेट से दरगाह पहुंचेगा। यहां से दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा। यह रस्म सूफि याना कलाम व 25 तोपों की सलामी के साथ पूरी होगी।

झंडा चढ़ाने के लिए भीलवाड़ा के फ खरुद्दीन गौरी के साथ ही अब्दुल लतीफ गौरी, बख्तियार अहमद गौरी, दाऊद गौरी, अब्दुल रऊफ गौरी, शब्बीर अहमद गौरी, अशफाक गौरी, मोहम्मद रफीक गौरी, मोहसिन गौरी, फैजान गौरी, अमान गौरी, तौकीर गौरी, तौफीक गौरी सहित परिवार के 40 सदस्य 27 जनवरी को जाएंगे।

76 साल पुरानी रस्म

भीलवाड़ा का गौरी परिवार उर्स पर झंडा चढ़ाने की रस्म 76 वर्ष से निभा रहा है, झंडा चढ़ाने की परंपरा 1928 में पेशावर के हजरत सैयद अब्दुल सत्तार बादशाह जान रहमतुल्ला अलैह ने शुरू की थी, इसके बाद 1944 से भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी का परिवार निभा रहा है, गौरी परिवार के लाल मोहम्मद गौरी ने 1944 से 1991 तक यह रस्म निभाई उनके बाद मोइनुद्दीन गौरी ने 2006 तक रस्म निभाई, इसके बाद फ खरुद्दीन गौरी ये रस्म निभा रहे हैं

Previous अजमेर शहर में शान से लहराया गणतंत्र दिवस पर तिरंगा Next Railway examinees violent in Bihar-UP, train blew up in Gaya
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स